गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

कभी-कभी

चंद लम्हो से मिनट , मिनट से घंटे 
घंटो से तर-बतर पल-पल दिन जया करते है 

कभी-कभी हम किसी एक को याद रखने मे 
किसी ओर को भी तो भूल जया करते है

गर्मी सर्दी वर्षा बसंत बहार 
हर साल ये जरूर आया करते है 

मोसम तो आते जाते रहते जानी 
लेकिन सायद ही कभी भूले याद आया करते है

ये तो जालिम जमाने का दोष है भाई
हम तो बहुत याद करने की कोशिश करते

कभी-कभी तो पास आ कर ठहर जाया करते है
क्या करे हर बार ये कमबख्त काम आ जया करते है

बहाने नहीं है ये दोस्त मेरे सच है
जिंदगी के सफर में कभी-क भूले बिसरे भी याद आया करते है

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रयास
    बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय .....सादर प्रणाम ...
    आपने हर महत्वपूर्ण बिंदु को छुआ है और उसका आंकलन किया है ! बहुत सटीक विश्लेषण और बिलकुल ठीक विचार ! बहुत बेहतर

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय .....सादर प्रणाम ..
    आपने हर महत्वपूर्ण बिंदु को छुआ है और उसका आंकलन किया है ! बहुत सटीक विश्लेषण और बिलकुल ठीक विचार ! बहुत बेहतर

    जवाब देंहटाएं