आजकल तो वक़त बदला बदला नज़र आता है |
इन सालो में हवा का रुख भी मुड़ा मुड़ा नज़र आता है||
दादा जी मेरे कहा करते थे पुराणी कहानिया
वो अपने ज़माने की बहुत सी निशानिया
की आज फिर वो नए नए कपडे पहने नज़र आता है |
आजकल तो वक़त बदला बदला नज़र आता है ||
खोखले लोग, सोच खोखली , खोखली बातें सारी।
दस्तूर दौर यही होगा रोएगी खोखल दुनिया सारी।
वो पुराणी बैठक भी भी तनहा तनहा जी लगती है || आजकल तो .......
अब तो मेरे ज़माने का दस्तूर भी बदल गया है
दवाईया, और दवाईया अस्पताल में सज गया है
मेरे गावं उन महोलो में दारू बेची जाती है
मेरी बहनों को दहेज़ के लिए मरी पिटी जाती है
कहा मैने भी ये नई नहीं वो आपकी रित पुराणी है
सच कहू तो हमारी नहीं दादा जी ये आपकी निसानी है
आज फिर देखूं तो इन्सान में पैसा ही नज़र आता है || आजकल तो,,,
कल मैने चलते चलते पूछ ली थी खबर क्या है
खबर तो मुझे मिली पर बदनामी की बू क्या है
घर आने मै देर क्या हुई बहिन की नज़र भी क्या है
वो भी पूछ बेठी गली की लड़की थो वो कोन ?
मां ने दादा जी ने भी कहा क्यूँ है तू मोन ?
मैं क्या बताऊ वो थी कोन ?
सच कहू तो ये मेरी नहीं उनकी निगहबानी नज़र आती है ......
आजकल तो वक़त बदला बदला नज़र आता है |
इन सालो में हवा का रुख भी मुड़ा मुड़ा नज़र आता है||