दूरियां होने से यादे धुंधली हो जाती लेकिन कुछ यादें ऐसी होती है जो जिंदगी भर आप के साथ रहती है | यादे खट्टी मीठी सी उन्ही यादो के झरोखों से आप सब के लिए एक कविता लायी हूँ | जो कि मेरी नहीं अश्वनी दादा कि है उनकी ही इजाजत से आप सब के सामने रख रही हूँ |
काश कभी ऐसा हो जाए ,
दुनिया में बस हम और तुम हो ,
सारा जग खो जाए ,
दुनिया में बस हम और तुम हो ,
सारा जग खो जाए ,
काश कभी ऐसा हो जाए ,,
जब जब मै तुझे याद करूं ,
तेरी जुदाई में आहें भरूं ,
जब जब मै तुझे याद करूं ,
तेरी जुदाई में आहें भरूं ,
तूँ मेरी बाहों में आ जाए ,
काश कभी ऐसा हो जाए ,,
सारा दिन तेरी याद में गुजरे ,
सारा दिन तेरी याद में गुजरे ,
रात में ख़्वाबों में आकर ,
प्यार के मीठे गीत सुनाये,
प्यार के मीठे गीत सुनाये,
काश कभी ऐसा हो जाए ,,
ना हो दुनिया दीन का बंधन,
ना हो दुनिया दीन का बंधन,
ना कोई दूजा ना कोई दुश्मन ,
हम एक दूजे की बाहों में ,
दुनिया से रुखसत हो जाएँ ,
काश अगर ऐसा हो जाए ,,..
हम एक दूजे की बाहों में ,
दुनिया से रुखसत हो जाएँ ,
काश अगर ऐसा हो जाए ,,..
दिनेश जी समझ नहीं पाई ये आपकी कविता है या किसी और की ...
जवाब देंहटाएंहरे रंग में कविता भी स्पष्ट नज़र नहीं आ रही ...!!
आपका ब्लॉग और इसमें संगृहीत रचना रमणीय है...
जवाब देंहटाएंयहाँ भी आयें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर अवश्य बने .साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ . हमारा पता है ... www.akashsingh307.blogspot.com
दिनेश जी कविता पढ ही नहीं पाया। कृपया रंग संयोजन ठीक से कर लें ताकि कविता का आनंद लिया जा सके।
जवाब देंहटाएं